https://www.purvanchalrajya.com/

सशस्त्र सीमा बल द्वारा किया गया नागरिक कल्याण कार्यक्रम व युवाओं को प्रशिक्षित

  सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को विकास करने व रोजगार परक शिक्षा देने के लिये नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन




पूर्वांचल राज्य समाचार


( उप सम्पादक ठाकुर सोनी,ब्यूरो चीफ़ फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल)




महराजगंज/ नौतनवां, डंडाहेड


         भारत नेपाल सीमा पर स्थित जनपद महराजगंज के डंडाहेड में बृहस्पतिवार दिनांक 19/10/23 को 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल "ई" समवाय डंडाहेड के द्वारा मिनी स्टेडियम धौरहरा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के आयोजन का शूभारम्भ 66 वी वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्रिजेश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मदेशिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरहरा के डॉ अभय श्रीवास्तव, सीमा शुल्क निवारण नौतनवा अधीक्षक केन्शन सिंह NIO सोनौली पुष्पा चौधरी, संगीता देवी, नौतनवा रेलवे स्टेशन मास्टर राकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य बाबू लाल यादव एवं सभी ग्राम के ग्राम प्रधान व बार्ड के सभासद और 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल से सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह, महामृतुन्जय पाठक, उपस्थित रहे। सभी अतिथि गण का आदर पूर्वक सम्मान करते हुए में नि/ सा गुलाब जड़ेजा सशस्त्र सीमा बल के तरफ से नागरिक कल्याण कार्यक्रम में सम्मिलित ग्रामीण जनता एवं भिन्न-भिन्न गाँव से आये हुए बेरोजगार युवाओं का आभार प्रकट किया गया । 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज के द्वारा समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम सामाजिक चेतना अभियान निःशुल्क पशुओं की जाँच आदि अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विगत वर्षों से होता रहा है इसी क्रम में 66वी वाहिनी के द्वारा मिनी स्टेडियम फरेनी तिवारी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे "ई" समवाय डंडाहेड कार्यक्षेत्र में सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं को भिन्न-भिन्न गाँव के बच्चों का विकास करने व रोजगार परक शिक्षा देने के लिये नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिससे बच्चों में रोजगार परक शिक्षा का विकाश हो सके। 66 वी वाहिनी 'ई समवाय डंडाहेड के द्वारा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भिन्न-भिन्न गाँव व वार्डों से चुने हुए बच्चों को मुख्य रूप से बढ़ई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 19/10/23 से 20 दिनों तक होना सुनिश्चित किया गया है। जिन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सीमावर्ती भिन्न-भिन्न गाँव के बेरोजगार युवा बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देना है ताकि बच्चे आत्म निर्भर बन सके। कार्यक्रम इसी बिंदु पर केन्द्रित है। इसी क्रम में  कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  66 वी वाहिनी कार्यवाहक कमाडेंट वरुण कुमार ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। 




      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश त्रिपाठी ने कहा कि 66 वी वाहिनी "ई" समवाय के भिन्न-भिन्न गाँव व वार्डों से चुने हुए बच्चों को मुख्य रूप से बढ़ई का नि: शुल्क प्रशिक्षण में सम्मिलित गाँव एवं वार्ड के बेरोजगार युवाओ क्रमश गनवरिया से 15, शेष फरेंदा से 08, महुअवा से 01, आबेडकर नगर से 102, माधव राम नगर से 04 कुल 30 युवाओं को प्रशिक्षण होना सुनिश्चित है।

        आपको बताते चलें कि एसएसबी इस कार्यक्रम के जरिए सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को स्वरोजगार की तरफ ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित करना मात्र है जिससे सीमा पर तस्करी को विराम लगाया जा सके।

उपस्थित सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसएसबी ने कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments