जल जीवन मिशन सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/ घुघली
महाराजगंज जनपद के ग्राम सभा खुढूरी में आइडियल चिल्ड्रेन एकेडमी के जल जीवन मिशन के प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक नित्यानंद दुबे ने बताया कि जल जीवन मिशन सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है,जिससे हर घर स्वच्छ पानी मिल सके ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सके। दुबे ने आगे बताया कि जल की आवश्कता जितनी हो उतना ही खर्च किया जाय और अधिक से अधिक जल बचाया जाय।
0 Comments