मेंहदावल के विधायक अनिल कुमार तिवारी ने क्षेत्र के विकास हेतु करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का रखा प्रस्ताव
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती पहुंच कर मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक किया। संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी सहित सांसद प्रवीण निषाद, मेंहदावल से विधायक अनिल कुमार तिवारी, खलीलाबाद से विधायक अंकुर राज तिवारी और धनघटा से बिधायक गणेश चन्द्र चौहान ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया। कानून व्यवस्था सहित जिले में चल रहे विकास कार्यों की मुख्यमंत्री ने समीक्षा किया। मेंहदावल से बिधायक अनिल कुमार तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को वर्चुअल बैठक में सौंपा। उन्होंने बखिरा झील को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने, मेंहदावल के कछार क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए चोरमा रेगुलेटर पर पंपिंग स्टेशन बनाने,भरवलिया पांडेय से बौधरा बाबा होते हुए बेलौली घूरापाली मार्ग पर विद्युतीकरण कराने, क्षेत्र में 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाली सात सड़कों के चौड़ीकरण कराने और मेंहदावल नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा देने सहित दर्जनों परियोजनाओं से संबंधित मांगों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। धनघटा और खलीलाबाद के विधायकों ने भी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित मांगों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया।
0 Comments