https://www.purvanchalrajya.com/

सीएमओ ने किया सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजयपति द्विवेदी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें चार कर्मचारी सीएल पर थे। इस पर सीएमओ ने रजिस्टर मंगवाया की इसके पहले वे लोग कितना सी एल लिये है। बड़े बाबू के नहीं रहने के कारण रजिस्टर भी नहीं मिला जिस पर सोमवार को रजिस्टर जिला मुख्यालय पर मंगवाया है। इस दौरान सीएमओ ने चिकित्सक रूम, फार्मेसी वार्ड, प्रसव रूम, एक्सरे रूम, लैब, फार्मासिस्ट रूम तथा ओपीडी रजिस्टर आदि को बारीकी से पड़ताल किया। वहीं नव निर्मित कोरोना भवन का निरिक्षण किया। अधीक्षक डा मुक्कर्रम ने सीएमओ को बताया कि 100-125  संख्या तक डिलीवरी महीने में हो जाता है। इस मौके पर डॉक्टर प्रवीण यादव, बी पी एम राकेश सिंह, फार्मासिस्ट रमेश मिश्र, दया शंकर त्रिपाठी, पी एन पांडेय, व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments