https://www.purvanchalrajya.com/

जरूरतमंदों को कंबल और महिलाओं को दी गयी सिलाई मशीन

 पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक प्लेटफाॅर्म है जो पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे सेवानिवृत होने वाले सैनिकों को काफी सहायता मिलेगी




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/ नौतनवां

जनपद महराजगंज के नौतनवा कस्बे में पूर्व सैनिक सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान महिलाओं को सिलाई मशीन और जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौतनवां कस्बे में पूर्व सेवा समिति कार्यालय बनाया गया जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करते हुए निशुल्क सेवा,निशुल्क प्रमाणपत्र आवेदन करना, मेडिकल सुविधा उपलब्ध करना, स्पर्श पेंशन संबंधित जानकारी देना, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि समस्याओं का निशुल्क समाधान करना है। इस बाबत उप जिलाधिकारी मुकेश सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा समिति कार्यालय खुलने से पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक प्लेटफाॅर्म है जो पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे सेवानिवृत होने वाले सैनिकों को काफी सहायता मिलेगी और लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर कैप्टन रंजीत सिंह,विनोद उपाध्याय, राज बहादुर गुरुंग,बलवंत सिंह, कैप्टन हरि बहादुर गुरुंग व मनोज कुमार राना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments