https://www.purvanchalrajya.com/

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती

 सभी छात्र अपने अपने हाथों में सरदार पटेल से सम्बंधित लिखे स्लोगन  बैनर लेकर गगन भेदी नारे लगाए




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/   घुघली

(घुघली संवाददाता पलटू मिश्रा की रिपोर्ट)




 राष्ट्र शिल्पी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं  जयंती के अवसर पर पूर्व माध्यमिक / प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर रन फार यूनिटी के तहत दौड़ कराकर प्रभात फेरी  निकाली गई जिसमे सभी छात्र अपने अपने हाथों में सरदार पटेल से सम्बंधित लिखे स्लोगन  बैनर लेकर गगन भेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे।  यह प्रभात फेरी पुनः विद्यालय परिसर पहुंची जहां सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण शिक्षक  प्रमोद कुमार पटेल  व कैलाश गुप्त के द्वारा किया गया ।उनके चित्र पर सभी छात्रों ने भी क्रम से पुष्पांजलि अर्पित की।इसके बाद सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल  व कैलाश गुप्त के द्वारा प्रकाश  डाला गया। इसके बाद छात्रों के बीच  व्यक्तिगत स्पर्धा उम्र  के हिसाब से दौड़ कराया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कुल आठ विकास  गौतम,अनामिका,पल्लवी शर्मा , लाडली यादव ,गरिमा प्रजापति , इसराफिल,उपेन्द्र चौधरी ,आलोक व अभिनव  को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक  प्रमोद कुमार पटेल,कैलाश गुप्त,नागेन्द्र,जय प्रकाश गौतम,रामेश्वर मौर्य, ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद,शिव चरन प्रसाद,भगवन्त पटेल   गायत्री देवी,लालती व गीता सहित तमाम लोग उपस्थित थे  ।

Post a Comment

0 Comments