https://www.purvanchalrajya.com/

कादीपुर तहसील क्षेत्र की बैशाली सिंह ने बढ़ाया सुल्तानपुर जिले का मान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर 

कादीपुर/सुल्तानपुर। जिले से 40 किलो मीटर पूर्व कादीपुर तहसील क्षेत्र के बरवारीपुर निवासी विजय कुमार सिंह की पुत्री व बस्ती जिले मे कार्यरत नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह की छोटी बहन बैशाली सिंह ने बिहार मे बीपीएसी की शिक्षक परीक्षा पास कर बढ़ाया जिले का मान, बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती जारी कर दिया। शिक्षक भर्ती परीक्षा मे एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए है। जिसमे उच्च माध्यमिक मे 23701, माध्यमिक मे 26204 और प्राथमिक मे 72419 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। कुल सफलता का प्रतिशत 72 प्रतिशत रहा। बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक परीक्षा मे यूपी के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इनके पिता विजय कुमार सिंह, (एस आई) फायर ब्रिगेड मे नियुक्त है, माता कुसुम सिंह, बड़े पापा हितेंद्र बहादुर सिंह, (आर टी आई कार्यकर्ता) बड़ी माँ उषा सिंह, व छोटा भाई आशीष, बहन मोनिका, व रोशनी, ने बैशाली के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए ढेर सारी बधाइयाँ भी दी, और खुशी मनाते हुए मिठाइयां भी बाटी गयी।

Post a Comment

0 Comments