निचलौल के नेतृत्व में टीम का किया गया गठन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत थाना निचलौल में पंजीकृत मु0अ0सं0 514/23 धारा 376,506 भा0द0वि0 व 3/4पोक्सो एक्ट से सम्बंधित नामजद अभियुक्त गफ्फार अली पुत्र खुर्शीद अनवर उर्फ चोकाटी अली निवासी पिपराकाजी थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह थाना निचलौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । गठित टीम के अथक प्रयास के बाद मुखबीर की सूचना पर दिनांक 21.10.2023 को अभियुक्त गफ्फार अली पुत्र खुर्शीद अनवर उर्फ चोकाटीअली को कस्बा निचलौल से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाहीकरते हुये अभियुक्त गफ्फार अली उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंव 0उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दीकी व हे0का0 चन्द्रशेखर यादव मौजूद रहे।
0 Comments