https://www.purvanchalrajya.com/

विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

 पुस्तकीय ज्ञान की सतर्कता को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/

निचलौल




 जनपद महराजगंज के तहसील निचलौल के स्थानीय सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहियाँ,निचलौल में विज्ञान संकाय के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक पवन दुबे  रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशिका स्वेतलाना द्विवेदी रहीं।

इस बाबत मुख्य अतिथि पवन दूबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आपके जीवन का अभिन्न अंग है तथा इससे हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आप सभी ने पुस्तकीय ज्ञान की सर्तकता को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया है। इसके लिए सभी छात्राये बधाई के पात्र है। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा डीएनए डबल हेलिक्स मॉडल,ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर,पार्ट ऑफ फ्लावर,एस आर्बिटल्स,एस.जी.माइटोकांड्रिया स्ट्रक्चर, हीमोडायलिसिस ऑफ ह्यूमन बॉडी, ईस्ट सेल ,प्लांट सेल, एनिमल सेल, डाइजेस्टिव सिस्टम, बैक्टीरियोफेज वायरस ,नर्व सेल, वॉलवॉक्स कॉलोनी,आवर्त सारणी आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए।प्रतिभागी छात्राओं में प्रमुख रूप से प्रिया,मुस्कान मिश्रा, विंदेश्वरी त्रिपाठी, शिवानी चौधरी,महिमा कनौजिया,कौशल्या शर्मा,आकृति चौबे शालिनी कसौधन,सालवी चौधरी,ममता यादव,नेहा अग्रहरी,अनामिका विश्वकर्मा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने उद्बोधन द्वारा सभी छात्राओं का वर्णन किया।इस अवसर पर सरस्वती कृपा कॉलेज के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य गण के अलावा  महाविद्यालय के शिक्षक सतेंद्र गुप्ता, विजय कुमार, अशोक तिवारी,रामकेश चौधरी,अरुण कुमार,अमृता मिश्रा, निशा ओझा,राजू कुमार, वंदना तिवारी,डिंपल पटेल, तानिया जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments