https://www.purvanchalrajya.com/

थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा 1 शातिर वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार


 

पूर्वांचल राज्य

जिला संवाददाता लखनऊ

लखनऊ।  पुलिस आयुक्त लखनऊ एस०बी० शिरडकर  द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस0एम0 कासिम आब्दी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा एक नफर वांछित/वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

गत14 जुलाई थाना गुडम्बा पर अभियुक्त संतोष यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0-275/23 अंतर्गत धारा-406/419/420/467/468/471 भादवि0 बावत अभियुक्त द्वारा वादी को धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप खुलावने के नाम पर 3 लाख रुपये लेने व वापस न करने व फर्जी तरीके के गाडी को विक्रय करने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया। अभियोग से सम्बन्धित वांछित/वारण्टी अभियुक्त सन्तोष यादव पुत्र श्रीप्रकाश यादव निवासी हाल पता गोमती इन्क्लेव थाना सुशान्त गोल्फ सिटी स्थायी पता ग्राम जाफरपुर जई थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज दिनांक 25 अक्टूबर को उ0नि0 प्रदीप सिंह मय हमराही पुलिस बल के जानकी प्लाजा के पास थाना क्षेत्र गुडम्बा लखनऊ से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त संतोष यादव उपरोक्त द्वारा वादी मुकदमा को पेट्रोल पंप खुलवाने व किसी अन्य व्यक्ति के क्रेटा कार के आरसी को कूचरचित कर अपनी बताकर बेचने के नाम पर 3 लाख रूपये ले लिया गया है तथा अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्र भी जारी किया गया है।

अभियुक्त प्रापर्टी एजेन्ट सन्तोष यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी हाल पता गोमती इन्क्लेव थाना सुशान्त गोल्फ सिटी स्थायी पता ग्राम जाफरपुर जई थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ का है। जिसके खिलाफ दो मुकदमे 275/23 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना गुडम्बा लखनऊ व मुकदमा अपराध संख्या 256/21 धारा 406 भादवि0 थाना फूलपुर आजमगढ़ में पंजीकृत पाये गये हैं। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, कास्टेबल सर्वेश यादव व अनिल कुमार अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments