पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (संवाददाता कमल राय की रिपोर्ट)
नरही/बलिया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना अपने मूल उद्देश्य से भटककर वसूली का साधन बनती प्रतीत हो रही है। आवास के नाम पर ग्राम प्रधान,सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से जमकर वसूली हुई है। हद तो तब हो गई जब आवास की पहली किश्त 40 हजार के मिलने पर उसमे से आधा 20 हजार की वसूली की जा रही है पैसा ना देने पर अगली किश्त ना मिलने की धमकी भी दी जा रही है,कई लाभार्थियों के तो पासबुक तक छीन लिया गया है।अब ऐसे में गरीब बेघर लोगों के छत का सपना साकार कैसे होगा। पूरा वाकया विकासखंड सोहांव के ग्राम सभा कारों का है जहां वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 62 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है। इन लाभार्थियों से बातचीत करने पर पता चलता है की आवास की पहली किस्त आते ही ग्राम प्रधान और उनकी पूरी मंडली पैसों के लिए घर पर दौड़ना शुरू कर देती है और प्रति लाभार्थी 20 हजार की मांग की जाती है लाभार्थियों द्वारा आनाकानी करने पर उन्हें अगली किस्त रोक देने की धमकी भी दी जाती है मजबूरन लाभार्थी पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं। आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थियों से बातचीत के दौरान यह भी पता चला की ग्राम सभा के सचिव महोदय कभी भी ग्राम सभा में दर्शन नहीं देते और जरूरी कागजात जैसे जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल आदि चितबड़ागांव स्थित जनसेवा केंद्र से होता है और इसके एवज में उनसे पैसे भी वसूलें जाते है।अब ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है की इतनी वसूली के बाद गरीब आदमी अपनी छत का सपना कैसे पूरा करेगा।मजेदार तथ्य यह भी है की पूरे गांव में वसूली का खेल जारी है और गांव के सचिव देवानंद गिरी को इस बात की भनक भी नही लगती है।पूरा सरकारी तंत्र इस वसूली के आगे या तो फेल हो जाता है या फिर कही ना कही इस गोरखधंधे में सम्मिलित हो सकते है।पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान संजीव कुमार चुनमुन का कहना है कि गांव के लाभार्थियों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनीयाद है। जबकि इस मसले पर ग्राम सभा के सचिव और ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवानंद गिरी ने बताया की मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।अगर इस तरह की वसूली हुई है तो नियमानुसार जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।साथ ही खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की बलिया मीटिंग में हूं सोमवार को कार्यालय पहुंचने पर बात करेंगे।
0 Comments