पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
दुबहर/बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर संवरूबांध ढाले के समीप राधा कृष्ण एकेडमी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर पीछे से चाकू द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को आसपास के लोगों ने दुबहर पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी में चिकित्सकों ने घायल युवक का इलाज किया। बताया जाता है की घायल युवक रितेश यादव पुत्र लालजी यादव (16) वर्ष दुबहर गांव का निवासी है।पिछले दिनों घायल युवक रितेश यादव के साथ बिसेनीडेरा निवासी कुछ युवकों के साथ सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था। हमलावरों ने रितेश से निबट लेने की चेतावनी भी थी।बुधवार को लगभग सुबह 9 बजे रितेश बाइक से अपनी बुआ के घर जिला मुख्यालय जा रहा था की बीच रास्ते में हमलावरों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक अभी तक तहरीर नही दी गई थी।
0 Comments