पीएमओ कार्यालय का सचिव बताकर सीओ अनुज सिंह को फोन पर दी थी धमकी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/फरेन्दा। जनपद महराजगंज के तहसील फरेन्दा सीओ को पीएमओ का सचिव बताकर फोन पर धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अभी कई और उसके साथियों पर तलवारें लटकी हुयी हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के फरेन्दा सीओ अनुज कुमार सिंह के मोबाइल पर पीएमओ कार्यालय का सचिव बताकर फोन पर धमकी दिया था कि प्रधान को गिरफ्तार करो वरना परेशानी में पड़ जाओगे । बताते चले कि बीते शनिवार को समाधान दिवस के वक्त सीओ अनुज सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात युवक का फोन आया जिसमे उसने कहा कि बहोरपुर के ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करो नही तो सस्पेंड हो जाओगे । वही जब सीओ अनुज कुमार सिंह ने उस व्यक्ति से सवाल- जबाब किया तो वह जबाब नही दे पाया और फोन काट दिया । इसके बाद सीओ का शक बढ़ता गया । फिर सीओ ने उस नम्बर का जांच पड़ताल किया तो वह फर्जी नम्बर निकला । सीओ ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए फरेन्दा कोतवली में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 419,417,170,507, आईपीसी 66 आईटी एक्ट के तहत गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया ।
इस सम्बन्ध में सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर गाँव में बैट्री चोरी की प्रकरण को लेकर धमकी भरा दो फोन नंबर क्रमशः (7311143114 एवं 6387355863 ) आया था जिसमे एक युवक प्रधान को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बना रहा था । मोबाइल नम्बर ट्रैस कर लोकेशन की जानकारी जब मिली तो पुलिस ने उक्त मामले में लिप्त युवक जमाल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बड़गो टोला - मलंगडीह थाना कोल्हुई को गिरफ्तार कर लिया गया । जो कोल्हुई थाना क्षेत्र का निवासी है तथा इस बाबत अभी और इसके सहयोगियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।फिलहाल जाँच पड़ताल जारी है ।
0 Comments