https://www.purvanchalrajya.com/

धन का लालच दे कराते थे धर्म परिवर्तन, तीन को हुई जेल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सैदपुर

सैदपुर। सोमवार की सुबह सैदपुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन की शिकायत पर ईसाई धर्म के शरीफपुर गांव से धर्म प्रचार सामग्री के साथ तीन को  गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, तीनो को जेल भेज दिया गया।

 सोमवार की सुबह सैदपुर पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर के शरीफपुर गांव में कुछ ईसाई धर्म के लोग, प्रलोभन देकर हिंदू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसके बाद हरकत में आई सैदपुर पुलिस की एक टीम सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे के नेतृत्व में शरीफपुर गांव पहुंच गई। यहां पहुंचने पर पुलिस ने ईसाई धर्म के एक प्रार्थना स्थल से तीन लोगों को धर्म प्रचार सामग्री ( बाइबल की किताब, पॉकेट बुक आदि ) के साथ गिरफ्तार कर लिया कर थाने लाने के बाद पूछताछ में तीनों आरोपियों की पहचान शरीफपुर गांव निवासी विपुल पास्टर, वहीं के रहने वाले जितेंद्र पास्टर और रईसपुर गांव निवासी कमलेश पास्टर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के संबंध में तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें दोपहर को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments