https://www.purvanchalrajya.com/

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दुद्धी में घर - घर जाकर मिट्टी संग्रह किया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र

दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, दुद्धी विधायक रामदुलार गौंड, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दुद्धी नगर भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत मल्देवा व बघाडु के बूथों पर घर घर जाकर मिट्टी अक्षत संग्रह किया। इस दौरान गांव से लेकर शहर तक भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद नारों के बीच क्रांतिकारियों शहीदों को नमन किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत हर घर से मिट्टी लिया जा रहा है जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे या पांच तुलसी का पत्ता. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.।वही दुद्धी विधायक व चेयरमैन ने कहा कि पार्टी के इस विशेष अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल संग्रह किया जा रहा है. जिससे शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए देश के हर नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है.इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ,रामेश्वर राय संजू तिवारी, सूरज देव प्रसाद, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, अनुराग त्रिपाठी, धीरज जायसवाल, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments