बाइको के आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,(कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल की रिपोर्ट)
महराजगंज/कोठीभार।
जनपद महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद में दो बाइको के आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में ओडवलिया घुघली से नेपाल रतनपुर अपने रिस्तेदार के यहाँ बाइक से जा रहे सुदामा गौंड का सामने से आ रहे खेशरारी भरपटिया निवासी बिजली संविदा कर्मी दयासागर की नगर बाईपास बस स्टैंड के पास बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें दोनो बाइक चालक गंभीररूप से जख्मी हो गए।आस पास के लोंगो ने इस घटना देखते ही एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भेज दिया ।
0 Comments