पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चन्दौली
चन्दौली। राजकीय /अशासकीय माध्य सेमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान और अंग्रेजी के 134 सहायक अध्यापक/ प्रवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 14/09/2023 को प्राचार्य डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में डायट चन्दौली में आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्राचार्य द्वारा किया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा शिक्षकों को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप काम करना चाहिए। उन्होंने भाषा शिक्षण में के बारे में बात करते हुए कहा कि बच्चों में अंग्रेजी के प्रति रुचि पैदा करने हेतु अंग्रेजी की विषय वस्तु को रुचिकर बनाना चाहिए। शिक्षा के रुचिकर युक्त का प्रयोग करते हुए प्रभावी शिक्षण करना चाहिए। गणित, विज्ञान विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा बच्चों में पढ़ने की ललक उत्पन्न करना अच्छे शिक्षक की पहचान है। अभिप्रेरणा से लर्निंग की प्रक्रिया तीव्र हो जाती है। अच्छा शिक्षक बच्चों एवं समाज में अपनी गहरी छाप छोड़ जाता है। द्वितीय चरण के प्रथम दिवसीय गणित प्रशिक्षण के सत्र के दौरान विषय प्रभारी श्री सन्तोष कुमार गुप्ता की उपस्थिति में संदर्भदाता उषा सिंह, राजेश यादव एवं सुनील कुमार गुप्ता द्वारा एनसीएफ 2005 और गणित विषय और उसकी संस्तुतियों, संख्या पद्धतियों का शिक्षण तथा प्रदर्शन, गणित में समस्या हल, बीजगणित का शिक्षण, सांख्यिकी और प्रायिकता की शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। विज्ञान प्रशिक्षण सत्र के दौरान विज्ञान विषय केप्रभारी श्री विजेन्द्र भारती की उपस्थिति में संदर्भदाता विमल कुमार केसरी, पद्मश्री द्वारा आकलन और मूल्यांकन, प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन तथा ध्वनि के शिक्षण संबंधी कठिनाई अवधारणाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। अंग्रेजी के अंतर्गत संदर्भ दाता मोनिका जायसवाल, अविचल प्रताप सिंह, प्रीति राय द्वारा विषय से संबंधित नए इनीशिएटिव्स, गद्य का शिक्षण, अंग्रेजी शिक्षण में सुनना पढ़ना, लिखना, बोलना के कौशल एवं शिक्षण में ग्रामर एवं इंटीग्रेटेड ग्रामर अप्रोच के बारे में बताया गया। समस्त कार्यक्रम की प्रशिक्षण प्रभारी (माध्यमिक)श्री देवेन्द्र कुमार ने कहा की प्रशिक्षण का उद्देश्य पेडागॉजी टीचिंग की समझ के माध्यम से बच्चों के लिए शिक्षण को सरल बनाना है । प्रशिक्षण के दौरान *डॉ रोशन कुमार सिंह, डॉ० जितेन्द्र सिंह, संतोष गुप्ता, डॉ, अजहर सईद, कमर अयुब, मोहन गुप्ता, रमाशंकर यादव,इत्यादि मौजूद रहे।
दूसरी ओर सरल एप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत बच्चों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का निपुण लक्ष्य/ लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक निपुण एसेसमेंट आकलन (नैट-1) जनपद स्तर पर 14 सितम्बर को दूसरे दिन आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ० माया सिंह, प्राचार्य द्वारा चन्दौली जनपद के परिषदीय विद्यालयों/परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बच्चों के विद्यालयी नामांकन, उपस्थिति व ओएमआर शीट की प्रविष्टि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जनपद स्तर पर द्वितीय दिवसीय परीक्षा समयान्तर्गत प्रारंभ होकर सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान डायट कंट्रोल रूम से रमाशंकर यादव ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से संवाद स्थापित कर तकनीकी समस्याओं का समाधान किया।
0 Comments