https://www.purvanchalrajya.com/

युवक को उसी के दोस्तों ने धारदार हथियार से मारकर केले के खेत में छिपाया था शव, अंडा खाने के बाद पैसे देने को लेकर हुआ था विवाद

 युवक को उसी के दोस्तों ने धारदार हथियार से मारकर केले के खेत में छिपाया था शव, अंडा खाने के बाद पैसे देने को लेकर हुआ था विवाद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज/कोठीभार। 



चंद रुपए के लिए दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घुघली कस्बे में दोस्तों के साथ अंडा खाने के बाद 115 रुपये दुकानदार को देने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद तीन दोस्तों ने 15 वर्षीय दोस्त की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप छोटी गंडक किनारे केले के खेत में शव को छिपा दिया था। रविवार की सुबह घुघली पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को घुघली के वार्ड नंबर 10 निवासी चंदन अहिरौली गांव निवासी तीन दोस्तों श्याम शर्मा, सनी शर्मा और नितिन के साथ अंडा खाने पहुंचा था। अंडा खाने के बाद तीनों में 115 रुपये दुकानदार को देना था। इसको लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने जो खुलासा किया है उसमें पता चला कि आरोपित वहां से चंदन को अपने साथ कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली ले गए। वहां पर छोटी गंडक नदी के किनारे केले के खेत में धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को वहीं नदी के किनारे केले के खेत में छिपाकर वहां से भाग निकले।
रात में जब चंदन घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। पिता रामकिशोर ने बेटे की खोजबीन शुरू की। कुछ पता न चलने पर शनिवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी। पीड़ित पिता ने अहिरौली निवासी श्याम के साथ दिखने और उसके द्वारा ही चंदन को गायब करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने श्याम के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
कड़ाई से पूछताछ के बाद श्याम ने हत्या में शामिल अपने चचेरे भाइयों का नाम बताते हुए रविवार को सुबह शव की बरामदगी कराई। शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपितों श्याम, सनी और नितिन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments