पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
वाराणसी। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच के आह्वाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के सम्बन्ध में दिए जा रहे धरना के क्रम में आज वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के समीप रेल डाक सेवा के पास केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों के अलावा शिक्षक व पेंशनर्स ने भी सहभागिता कर धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त मंच के जिला संयोजक शशिकान्त श्रीवास्तव ( राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद)व संचालन दिनेश सिंह अध्यक्ष विकास भवन कार्णिक संघ ने किया। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि 01जनवरी 2004 से केंद्र सरकार के कर्मचारी एवं अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रदत्त पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई अंशदाई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है जो की शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है कर्मचारी समाज लगातार इस व्यवस्था का विरोध कर रहा है तथा निरंतर नई पेंशन व्यवस्था से भविष्य के अंधेरे से आगाह करने के लिए आंदोलन कर रहा है। आंदोलन के क्रम में देश व प्रदेश के लाखों लाख कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा 27 जून 2023 को लखनऊ में और 10 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आक्रोश व्यक्त किया परंतु केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा अभी तक गंभीरता से न लेकर विरोधाभासी बयान किया जा रहा है,इससे कर्मचारियों व शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है इसलिए आज पूरे देश का केंद्रीय व राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक हड़ताल पर जाने से पूर्व सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहा है । हड़ताल किये जाने का निर्णय पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच द्वारा लिया जा चुका है।जिला सहसंयोजक एवं मंडल मंत्री नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुनील सिंह एवं जटाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि रेलवे के कर्मचारी विगत10 वर्षों से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग कर रहे हैं और संगठन द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है परंतु मांग पूरी न होने पर अब मजबूर होकर रेल का चक्का जाम किए जाने जैसा निर्णय हमारे कामरेड राष्ट्रीय संयोजक शिव गोपाल मिश्रा को लेना पड़ेगा। पूर्व सदस्य विधान परिषद डा.चेत नारायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली पर कोई निर्णय न लिए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और हड़ताल जैसा कठोर निर्णय संगठन को लेना पड़ा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है हड़ताल के लिए सहमति पत्र कर्मचारियों/शिक्षकों द्वारा भरें जा रहें हैं जो प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर हरि किशोर तिवारी जी को शीघ्र सौंप दिया जायेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सकलदेव नारायण सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 की पूर्व वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस बात की घोषणा की गई थी जब हमारी सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगें। आज भारत सरकार को लगभग 10 वर्ष पूर्ण होने को है कर्मचारी शिक्षकों की मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली नहीं की गई इसलिए पूरे प्रदेश का शिक्षक हड़ताल पर जाने को बाध्य होना पड़ रहा है।
धरना को सर्वश्री पूर्व सदस्य विधान परिषद डा चेत नारायण सिंह,शशिकांत श्रीवास्तव, सुनील सिंह,श्याम राज यादव, जटाशंकर यादव,हरेंद्र यादव, दिनेश सिंह,ई संजय सिंह,पवन चौहान, मनोज चौहान,सकलदेव सिंह,डा शैलेन्द्र विक्रम सिंह, अरविन्द प्रधान, रविन्द्र नाथ सिंह यादव, विष्णु गुप्ता, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्र,सुमित सिंह, कौशलेंद्र सिंह, बाबू लाल मौर्या,अवध नारायण पाण्डेय,कमलेश सिंह, वहीदुल्ला सैयिदी, अरविन्द दूबे ,दीपक श्रीवास्तव, आरती शास्त्री, राकेश पाठक,आलोक दुबे, अरविन्द श्रीवास्तव,डी एल डब्ल्यू, रोहित आदि ने संबोधित किया।
0 Comments