पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। बुधवार को देर शाम पकड़ी थाना क्षेत्र के मंझरिया गाँव के एक युवक को कुछ लोगो ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर अवस्था मे युवक को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
युवक के परिजनों ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि सोनू यादव (18) वर्ष पुत्र सुभाष यादव निवासी मंझरिया पकड़ी बुधवार को पकड़ी गाँव के आटा चक्की से आटा लेकर आ रहा था। इसी बीच कब्रिस्तान के पास मंझरिया गाँव के ही आरोपित कुछ दबंग लोगों ने उसे रोक कर लाठी डंडों से मार पिट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी युवक को छोड़कर भाग निकले थे। परिजनों ने घायल युवक को लेकर थाने पर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ शिकायत की।परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तब परिजन घायल युवक के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जहां युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय पुलिस को आरोपित दबंगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ का निर्देश दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र यादव ने बताया कि परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उनके धरपकड़ की कार्यवाही तेज कर दी गई।जल्दी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
0 Comments