पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)
गोरखपुर।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गा प्रसाद यादव राष्ट्रीय संयोजकअंबेडकरवादी बहुजन स्वाभिमान समिति गोरखपुर के तत्वाधान में समिति का पंचम वार्षिक अधिवेशन ई वी रामासामी नायकर परियार साहब की जयंती पर न्यू पालकी लान पंचपेड़वा त्रिरत्न बुद्ध विहार पंचपेडवा गोरखपुर में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गा प्रसाद यादव राष्ट्रीय संयोजक आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति विशिष्ट अतिथि जागेश्वर प्राचार्य डी इंटर कॉलेज) श्री संजय कुमार पासवान ,अवधेश कुमार , ए पी एच ओ रेलवे गोरखपुर ,एवं विकास कुमार जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्र० अखिलेश कुमार ने की तथा संचालन समिति के महामंत्री इंजीनियर आनंद कुमार ने किया। वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा भगवान बुद्ध तथा डा अम्बेडकर , एवं पेरियार साहब की फोटो पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया।तथा त्रिशरण पंचशील बौद्धाचार्य अजय कुमार गौतम जी द्वारा कराया गया।अतिथियों के स्वागत के साथ स्वागत भाषण समिति के संयुक्त मंत्री विजय कुमार व्यास ने किया तथा समिति का वार्षिक रिपोर्ट समिति के संयुक्त मंत्री दूधनाथ द्वारा प्रस्तुत किया गया। वार्षिक अधिवेशन में आयोजित विचार गोष्ठी का विषय-- बहुजन समाज की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन ?इस पर अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि बहुजन समाज की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार स्वयं बहुजन समाज है क्योंकि उसने बहुजन महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर न चलकर वर्णवादी व्यवस्था के रास्ते पर चलकर अपने आप को उसे स्थिति में धकेलना के लिए मजबूर किया है। तथा शासन सत्ता में हमेशा उन लोगों का कब्जा रहा है जो भारतीय संविधान को साक्षी मानकर सरकार नहीं चलाते हैं ।समिति के अध्यक्ष इंजीनियर आनंद कुमार ने संचालन में कहा कि बहुजन समाज की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार थोपी गई व्यवस्था तथा सरकार रही हैं ।और बाबा साहब ने भारतीय संविधान सौंपते हुए कहा था कि भारत का संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना हो जब तक उसे लागू करने वाले लोगों की नियत सही नहीं होगी भारत का संविधान अच्छा नहीं होगा। क्योंकि भारत के संविधान को जब तक पूर्णत लागू नहीं किया जायेगा तब तक देश में समतामूलक समाज की स्थापना सम्भव नहीं है।इस कार्यक्रम में कैंपियरगंज , पिपराइच ,रामपुर तिराहा , सोनबरसा जगपुर,बांसगांव , सहजनवा,मऊ आदि दूरदराज से लगभग हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए कार्यक्रम में आनन्द वर्धन साहब, सुभाष चन्द्रा साहब,अमरजीत प्रसाद ,प्रमोद कुमार गौतम , सुग्रीव मौर्य,महेश कुमार पासी दूधनाथ, ओमप्रकाश , जनार्दन चौहान,सोहन प्रसाद ,सुभाष यादव अशोक कुमार शर्मा करण कुमार, शैलेश कुमार ,भरोसे प्रसाद प्राग प्रसाद, ब्रिजेश सोनकर, लालबहादुर जी , प्रभुनाथ भास्कर, अरूण कुमार,शशि भूषण शाका,रामदुलारे, अनिता गौतम दीपिका रानी दासी वन्दना गौतम, संतरा देवी , शोभा , पुष्पा देवी, प्रतिमा देवी, बर्फी देवी,आदि लोगों एवं महिलाओं ने शिरकत के साथ साथ गोरखपुर के तमाम संगठन के अध्यक्ष और मंत्रियों ने भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उन सभी साथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया जिन्होंने 14अप्रैल2023 डा अम्बेडकर की जयंती पर विशाल प्रभात फेरी में झांकियां में विभिन्न किरदार निभाए तथा समाज के मीडिया बन्धुओं तथा बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त कि है।कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष प्र अखिलेश जी ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया।
0 Comments