पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से लगाई गुहार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कोल्हुई (बैजनाथ रौनियार की रिपोर्ट)
महराजगंज/कोल्हुई। विगत 6 सितम्बर फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे एक पक्ष के दो लोगों को गंभी चोंटे आई थी घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया था बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित पक्ष भयभीत है जिसको लेकर वह पुलिस कप्तान महराजगंज से भी गुहार लगाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 06 सितम्बर को बाजारडीह गांव में लामबंद हो एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया गया जिसमें बेेईला देवी और दशरथ निषाद को गंभीर चोंटे आई। जिनका उपचार अब भी चल रहा है । घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब एक दर्जन से ज्यादे लोगों पर भा.द.वि. अन्तर्गत धारा - 147/323/452/308/506/427 IPC पंजीकृत कर लिया। बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के कारण पीड़ित पक्ष के लोग भयभीत है और फरेंदा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश भी । जिसकी शिकायत लेकर वे पुलिस कप्तान महराजगंज के दरबार पंहुच अपनी व्यथा सुनाई बावजूद उसके अब तक फरेंदा पुलिस कार्यवाही करने में हीलाहवाली कराती दिख रही है । चर्चा है कि नामजद आरोपियों में कुछ एअसे भी नाम है जिनका इतिहास आपराधिक भी है। पीड़ित पक्ष को अब उन लोगों से डर भी लग रहा है और उन्होंने आशंका जताई है कि उनके परिजनों का से फिर कोई अनहोनी ना हो जाए।
0 Comments