पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखनऊ
(उप संपादक ठाकुर सोनी एवं लखनऊ ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा द्वारा)
लखनऊ। सोनार समाज के अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि लाल वर्मा एवं महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने संयुक्त बधाई सन्देश में कहा कि ईश्वर का योगेश्वर कृष्ण रूप जीवन में कर्मयोग की प्रेरणा देता है। श्री कृष्ण की उपासना का प्रतिफल मानव जीवन में शांति, समृद्धि, मनोकामना की पूर्ति और प्रेम भावना का संवाहक होता है। भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मोहन वर्मा ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक मोहन वर्मा (विधायक), पूर्व चेयरमैन वी एन सोनी एवं श्याम सुन्दर वर्मा, इं०एस के सिंह, छेदी प्रसाद, वरि० पत्रकार डॉ०कैलाश सिंह विकास, इंद्रेश रस्तोगी, गोपी रस्तोगी, डा०अजय कुमार सेठ, पत्रकार गणेश वर्मा, सूरज वर्मा, मा0 एस एन सोनी, रा०वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड०संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, रा०सचिव नन्द किशोर सोनी(राजस्थान), एड०कैलाश नाथ सोनी (छत्तीसगढ़), राजेश वर्मा(चेन्नई), उमेश चंद्र स्वर्णकार एवं हरविंदर सिंह, उ.प्र.वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड० जुगल किशोर रस्तोगी, उपाध्यक्ष राम आधार सोनी, महामंत्री मोहन वर्मा, सचिव ठाकुर सोनी (उपसंपादक-पू.रा.), आशीष रस्तोगी, संदीप रजत सेठ, राकेश वर्मा, डॉ०जय स्वर्णकार, अजय वर्मा,मंडल वरिष्ठ पदाधिकारीगण हरि मोहन सोनी, आशीष वर्मा, मनीष वर्मा बन्नू, मनोज वर्मा, पत्रकार मनोज वर्मा अमित वर्मा तथा लखनऊ जिला/नगर इकाई से डॉ०आर बी सोनी, अजय वर्मा, राकेश रस्तोगी, विजय वर्मा, अमित कुमार सोनी, विनोद सोनी, एड० प्रमोद कुमार सोनी, मिश्रीलाल, सुशील कुमार सोनी, ओम नारायण सोनी, संजय सोनी, दिनेश सोनी, बैजनाथ शाह, गुलाब सोनी, प्रमोद सोनी, आशीष रश्तोगी, सोनू सोनी, कृष्णा वर्मा, अमित वर्मा, एड० अरविन्द तिलहरी, एड० शिवनाथ तिलहरी, एड० विक्रम सोनी, एड०पुनीत कुमार वर्मा, एड०आरुष सोनी, एड०राज कुमार वर्मा, एड०पंकज रस्तोगी, एड०संगीता रस्तोगी, एड०सुनील वर्मा, एड०मीणा वर्मा, एड०पंकज सोनी, एड०प्रशांत सोनी, एड०आर.सी.सोनी, एड० भरतजी सोनी, हरिओम रस्तोगी, योगेंद्र रस्तोगी, गीता सोनी एवं संगठन के अन्य जिलों से एड० जय सोनी, दीपक सोनी, संदीप सोनी, अमित वर्मा, सुनील सेठ, एडवो० पुरुषोत्तम सोनी, एड० निर्मला वर्मा, राजू पहलवान, अनिल सोनी, संजीव सोनी, रामजी सोनी, शैलेन्द्र सोनी, रामू सोनी, सोनू सोनी, वीरेंद्र सोनी, दीपचंद्र सोनी, आशीष सोनी, आकाश राज, जगदीश सोनी, गिरिजेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, हरिद्वार वर्मा,अरुण राजू वर्मा, रजनी सोनी, कमला सोनी, बंसीधर सोनी, अजय सोनी, चेतन सोनी, प्यारे लाल वर्मा, इं०संचित सोनी आदि ने सोनार समाज एवं देश व प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments