पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर । कौड़ीराम क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगेश नायक के बीते दिन पूर्व निर्धन के बाद लगातार जनप्रतिनिधि उनकी आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे क्षेत्र में उनके निधन के बाद शोक की लहर छाई हुई है।निधन की सूचना मिलते ही वरिष्ठ समाजसेवी संजय पांडे भी उनके पैतृक निवास पर पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने परिवार वालों से मिलकर उन्हें साहस दिया तथा उनको अपना श्रद्धांजलि अर्पित किया इस दौरान मीडिया से बातचीत में संजय पांडे ने कहा कि, इतने प्रतिष्ठित व्यक्ति का जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है हम सदैव उनके किए गए गए कार्यों को और बेहतर बनाने में अपना योगदान देंगे।
0 Comments