पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने लोहिया वाहिनी की अगुवाई में साइकिल यात्रा निकाली। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यात्रा का नेतृत्व किया। बड़ी संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को देख नेताओं ने 2024 को अभी जीत लेने का दावा कर दिया। यात्रा में लोकसभा के लिए सपा से टिकट के दावेदारों ने अपनी अपनी ताकत दिखाई। विजय बहादुर यादव, पूर्व विधायक जय चौबे, रामवृक्ष यादव,सन्नी यादव आदि ने अपने अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाई थी।केडी यादव, रविन्द्र राय सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई, अपराध से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। साइकिल यात्रा में बाहरी भगाओ का मुद्दा भी उठाया गया। मालूम हो कि वर्तमान भाजपा सांसद गैर जनपद के निवासी हैं।
0 Comments