निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने 3600 रुपये का लगाया जुर्माना
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/फरेन्दा। जनपद महराजगंज के फरेन्दा कस्बे में खुले में मांस की बिकी को लेकर एसडीएम रमेश कुमार को सूचना मिलते ही वह तुरन्त एक्शन मोड में आये और सीओ के साथ मयफोर्स निरीक्षण करने पहुंच गये। स्थलीय जांच करने के बाद लोगों को सख्त हिदायत देते हुए बोले की खुले में मांस की बिक्री कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी।
इसके बाद एसडीएम का काफिला यहीं नहीं रुका और आगे बढ़ते हुये उन्होने नगर पंचायत स्टाफ के साथ नवीन मन्डी स्थल का जहाँ निरीक्षण किया वही कुछ गन्दगी को देखकर लोगो को हिदायत देते हुए अच्छी तरह से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होनें सड़क के किनारे अतिक्रमण किये हुये ठेला खुमचा आदि दुकान लगाने वालों को विरुद्ध 26 धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत द्वारा 3600 जुर्माना भी वसूलने साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों को अवगत करा दिया गया कि यदि कोई सड़क पर अतिक्रमण करेगा तो फिर कार्रवाई होगी, इसलिए दुकान को आगे ना बढ़ाये और ना ही अपने आवास या दुकान के सामने किसी अन्य का ठेला लगवाये। नगर में आवागमन बाधित ना हो इसका ध्यान दिया जाय ।
0 Comments