पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली
धानापुर, चंदौली। धानापुर में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के चन्दौली जिले की समीक्षा बैठक पत्रकार साथी बजरंगी प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला संयोजक डॉ ज़मीर अहमद खां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो सामाजिक बुराईयों के साथ अच्छाइयों को अपनी कलम से दर्शाता है।श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत पत्रकार हितों के साथ उनके आत्मसम्मान के लिए सदैव खङा है। संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर सकलडीहा तहसील क्षेत्र के संजय पाण्डेय,दिलशेर अहमद,भाईलाल राजभर एवं चन्द्रशेखर राय ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन राम मनोहर तिवारी जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी रावत, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ओंकार नाथ यादव, बजरंगी प्रसाद, डॉ उदय कुमार राय, संजय प्रताप सिंह, सेनापति कुमार मौर्य, मुकेश कुमार मौर्य,संतोष कुमार मौर्य, राजेश कुमार चौहान,मु0 नौशाद, मुकेश दूबे,अजय कुमार गुप्ता, अविनाश राय, चन्द्रशेखर यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, ज्ञानचंद सिंह,फखरे आलम,अक्तर अली, अंजनी सिंह, अनिल कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम यादव, ज़लील अंसारी, डॉ अशोक मिश्र,मो0 हाशिम,मोहन यादव, सतेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर सिंह, अतुल रत्न मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments