https://www.purvanchalrajya.com/

रायबरेली के पशु चिकित्सक डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी का मॉरीशस में सम्मान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रायबरेली

रायबरेली। रायबरेली में मॉरीशस में मास पेट केयर द्वारा आयोजित पोसम अचीवर्स कार्यक्रम में हुए सम्मानित, रायबरेली शहर के इंदिरा नगर निवासी पशु चिकित्सक डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने न केवल जिले और प्रदेश बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है ,पशु चिकित्सा के  क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए उनका मॉरीशस में सम्मान हुआ। इंदिरा नगर निवासी पशु चिकित्सक डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी लंबे समय से पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं इससे पहले पूर्व में इसी क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए स्विट्जरलैंड में भी सम्मानित किये जा चुके हैं। इस बार डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को मॉरीशस में सम्मानित किया गया 13 सितंबर को मॉरीशस में मास पेट केयर की ओर से पोसम अचीवर्स अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जिसमें विश्व के कई देशों से पशु चिकित्सक शामिल हुए, समारोह के दौरान मास पेट केयर की ओर से डॉक्टर सौरभ  त्रिपाठी को बेहतर सेवा देखते हुए सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सरहाना की गई उनके सफलता के लिए तमाम मित्र जन और रायबरेली वासियों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments