पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम लोगों के बीच कुपोषित बच्चों के प्रति जागरूकता के लिए इस वैन(पोषण रथ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी । इस वैन पोषण रथ के पीछे आम जनमानस में कुपोषित बच्चों के प्रति जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हाथ में पोस्टर लेकर रैली निकाली। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई एवं शपथपत्र पर हस्ताक्षर भी किए।।शपथ इस प्रकार है।"आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा। सही पोषण का अर्थ कर साफ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा। हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन एवं सभी बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। सांसद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा दो बच्चियों परी और सुरभि का अन्नप्राशन संस्कार एवं तीन गर्भवती महिलाओं, ममता गुप्ता, पूजा और ममता देवी का गोद भराई संस्कार संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के० एम० पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
0 Comments