https://www.purvanchalrajya.com/

फल लेनदेन के विवाद में मारपीट प्रधान पुत्र घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर

जौनपुर/मुंगराबादशाहपुर। मंडी समिति के परिसर में फल लेनदेन के विवाद में ग्राहक और दूकानदार में मारपीट हो गई। मारपीट में प्रधान पुत्र घायल हो गया।

     पवांरा थाना क्षेत्र निवासी कुड़रिया के प्रधान सुरेश चंद पटेल का पुत्र विकास पटेल बुद्ववार की सुबह फल खरीदने के लिए मंडी समिति मुंगरा बादशाहपुर आया हुआ था। मंडी समिति परिसर में एक फल विक्रेता के यहां फल खरीदने लगा। ग्राहक का आरोप है कि विक्रेता फल देने के दौरान कुछ सड़े फल थैले में डाल दिए। प्रधान पुत्र विकास पटेल ने विरोध करते हुए फल लेने से इंकार कर दिया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। मारपीट में विकास पटेल (20) घायल हो गया। घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर लाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल के पिता प्रधान सुरेश चंद्र पटेल ने थाने में तहरीर दे दी है। इस बाबत थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments