https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस ने दो गौवंश के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भीमपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप दुबे अपने फोर्स द्वारा अम्बेडकर नहर पुलिया बहद ग्राम बरौली से मुखबिरी सूचना पर  अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र सूर्यभान ग्राम बाराडीह लवाई पट्टी (सतहवा) थाना भीमपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो राशि गोवंश बरामद किया गया, जो उपरोक्त गोवंश पशुओं को टाटा मैजिक पर निर्दयता पूर्वक एवं क्रूरता पूर्वक पडुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक में दो व्यक्ति बैठे थे पुलिस टीम द्वारा उन्हे रूकवाने  पर ड्राइवर के बगल में बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूद कर भाग गया। ड्राइवर दिलीप कुमार ने पूछताछ पर बगल में बैठे व्यक्ति का नाम सिराज पुत्र अली अकबर ग्राम टड़िया थाना पकड़ी बलिया बताया। उपरोक्त दोनो के विरूद्ध भीमपुरा थाना में गोवध नि अधि व 11 पशु क्रूरता नि अधि पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया तथा वांछित अभियुक्त सिराज पुत्र अली अकबर को पुलिस तलाश कर रही है ।


Read more_

Post a Comment

0 Comments