https://www.purvanchalrajya.com/

मरीजों में फल- मिष्ठान वितरण कर व केक काटकर मनाया गया पीएम का जन्मदिवस

 मरीजों में फल- मिष्ठान वितरण कर व केक काटकर मनाया गया पीएम का जन्मदिवस



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/ सिसवा बाजार।



(ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल की रिपोर्ट)



रविवार को नगरपालिका परिषद कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, रामेश्वर जायसवाल, जिला महामंत्री एसटी मोर्चा मुन्ना गोंड़ के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गयी। गिरिजेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व मे भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उनके द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है। इसके पश्चात अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा सिसवा सीएचसी पर मरीजों में फल व मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर गुड्डू  सिंह,धीरेंद्र सिंह,शंकर जायसवाल अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments