https://www.purvanchalrajya.com/

जीवित को मृत्यु दिखाकर रोक दिया वृद्धा पेंशन

सांथा ब्लाक में टोटहा ग्राम पंचायत का मामला



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। जनपद अन्तर्गत विकास खण्ड सांथा के ग्राम पंचायत टोटहा के पांच लोगों का वृद्धा पेंशन ग्राम पंचायत अधिकारी की रिपोर्ट पर रोक दिया गया है। ग्राम पंचायत में जब अन्य पेंशनधारकों के खाते में पेंशन की धनराशि आई और विश्राम, सुखराम, त्रिलोकी, जवाहिर और लझना के खाते में पेंशन नहीं आया तो पेंशनधारकों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की। विकास भवन आ कर ग्राम प्रधान ने जांच पड़ताल किया तो पता चला कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने मृतक होने की रिपोर्ट लगा दिया है जिसके कारण पेंशन रोक दिया गया है। ग्राम प्रधान और पेंशनधारकों ने अधिकारियों को शिकायती आवेदन पत्र दिया और कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो। सांथा ब्लाक सहित पूरे जनपद में इस तरह का खेल आम हो गया है एक बार गलत रिपोर्ट लगा कर पेंशन रोक देते हैं और फिर जेब गरम होने के बाद पेंशन जारी कर दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments