https://www.purvanchalrajya.com/

वित्त राज्य मंत्री ने सड़क चौड़ीकरण हेतु लिखा पत्र



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

 महाराजगंज/पनियरा। वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह की पहल पर गांधी बाजार से अटकावा तक सड़क के चौड़ीकरण हेतु मुख्य अभियंता लोक निर्माण गोरखपुर को पत्र लिखा है। वित्त राज्य मंत्री द्वारा पत्र लिखने की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में उम्मीद जाग गई है कि अब उक्त मार्ग भी चौड़ा हो जाएगा जिससे लोगों की समस्या दूर हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुजरिम बाजार से गांधी बाजार तक सड़क 7 मीटर सड़क बन चुकी है। गांधी बाजार से नरकटिया बाजार होते हुए अटकावा तक सड़क लगभग 5 किलोमीटर सड़क चौड़ी नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्या होती है। जनता की समस्या को देखते हुए वित्त राज्य मंत्री ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण गोरखपुर को पत्र लिखकर सड़क चौड़ीकरण करने के लिए कार्यवाही करने की बात कही है। इससे क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। क्षेत्र के अभय सिंह, अरविंद कनौजिया ,रामबली ,रामपाल गुप्ता, व नंदलाल आदि लोगों ने मंत्री श्री चौधरी के प्रयास की सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments