https://www.purvanchalrajya.com/

आजादी के नायकों के सम्मान के लिए "मेरी माटी मेरा देश अभियान": दिलीप सिंह पटेल

ढोल, झांझ और मजीरों के साथ कार्यकर्ताओं ने कलशों में चुटकी भर चावल लेकर एकत्र किया


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (संवाददाता रविंद्र गुप्ता की रिपोर्ट)

वाराणसी।  "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभियान के तीसरे दिन रविवार को भी चुटकी भर चावल कलश में एकत्रित किया ।रविवार को सुबह मध्यमेश्वर मंडल के ईश्वरगंगी वार्ड में दारानगर त्रिमुहानी से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में ढोल, झांझ व मजीरों के साथ हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि "मेरी माटी मेरा देश अभियान" की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है । इस अभियान की शुरुआत भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के दिन से किया गया है । मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कलशो में लाई गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा । इसके अलावा दिल्ली में एक शीलाफलकम् स्थापित की जाएगी जिस पर देश के उन शहीदों का नाम अंकित होगा । जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी अर्थात यह कार्यक्रम देश की आजादी के नायकों को सम्मान में किया जा रहा है ।



महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत महोत्सव के समापन के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है । उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम को रविवार को भी तीसरे दिन महानगर के 13 मंडलों के सभी वार्डों में किया गया । विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए हमारे कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है । जिनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे हैं जिनके बारे में नागरिकों को मालूम नहीं है । वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में कोई भी नहीं जानता है । इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताने का भी काम किया जा रहा है । विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, आत्मा विश्वेश्वर, साधना वेदांती, इंजीनियर अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक कुमार, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, पूर्व उप नगर प्रमुख रतन सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, नीरज जायसवाल, मधुप सिंह, बृजेश चौरसिया, डॉक्टर अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्षगण संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, जगन्नाथ ओझा, शत्रुघ्न पटेल, रतन मौर्य, कमलेश सोनकर, जितेंद्र यादव, राम मनोहर द्विवेदी सहित नगर निगम में मुख्य सचेतक पार्षद सुरेश चौरसिया, नेहा कक्कड़, उषा अग्रहरि, कंचन गुप्ता, संतोष सैनी, किशन सेठ आदि शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments