पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (संवाददाता रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
वाराणसी। समाजशास्त्र विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनुराग द्विवेदी डी.डी.यू.गोरखपुर ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुएं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो.रेखा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढाई के साथ विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करनी चाहिए।मिस फेयरवेल बनी सुचिता पाठक और मिस्टर फेयरवेल चुने गये महताब आलम कार्यक्रम का संचालन शिवम पाठक एवं निकिता सिंह ने किया फेयरवेल पार्टी में प्रो.ब्रजेश कुमार सिंह,प्रो.भारती रस्तोगी, प्रो.टी बी सिंह,डा. राहुल गुप्ता, डा. जयप्रकाश यादव, डा. मनीषा डा. अशोक श्रीवास्तव,डा.चन्द्रशेखर,डा. संजय सोनकर, अरुण सोनकर,आकाश,अर्चना सरोज,विनीता उपाध्याय, नेहा भारती, स्वस्तिका श्रीवास्तव,प्रीती,उपासना,आयुषी यादव,एवं द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे ।
0 Comments