पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कस्बा में जल निकासी प्रबंधन व्यवस्था चरमरा मरा जाने से कस्बा के मकानों में पानी भरने लगा। जिसके चलते लोगों ने दूसरी मंजिल पर पहुंचकर शरण लेने को मजबूर हुए।
लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। कस्बे में जल निकासी प्रबंधन व्यवस्था ठप हो जाने के चलते लोगों के घरों में पानी घुसने लगा जिससे दूसरी मंजिल पर शरण लेने को मजबूर हुए। बारिश से विद्युत व्यवस्था चरमरा मरा गई। पूरी रात बिजली गुल हो जाने से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। तेज हवाओं के चलते किसानों ने भारी भरकम लागत से तैयार की धान और गन्ना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे वह चिंतित है। गांवों में बारिश से रास्ता खराब के चलते स्कूल वाहनों के न पहुंचने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में लोग ईश्वर से बारिश रोकने की प्रार्थना कर रहे हैं।
0 Comments