https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र केदारनाथ सिंह का निधन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र केदारनाथ सिंह का आज शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया। दिल्ली में एक बड़े अस्पताल में आज 9 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।करीब 87 वर्षीय केदारनाथ सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा दिल्ली में ही इलाजरत थे। अचानक निधन की खबर सुनते ही बेगूसराय जनपद में शोक की लहर फैल गई है।

उल्लेखनीय है कि दिनकर जी के दो पुत्रों में छोटे केदारनाथ सिंह ने अपने राष्ट्रकवि पिता के स्मृति को अक्षुण्ण रखने में तन-मन समर्पित कर रखा था। अपने सिमरिया स्थित आवास को उन्होंने एक तरह से संग्रहालय का रूप दे दिया। जिसमें कि दिनकर जी द्वारा पढ़ी जाने वाली रामायण सहित अन्य पुस्तक ही नहीं, उनके द्वारा लिखी पुस्तक भी उपलब्ध थी।

दिनकर जी के वस्त्र, छड़ी, बिछावन, बक्सा को भी करीने से सजा कर केदारनाथ सिंह ने रखवाया था। दिनकर जी के जन्म तिथि और पुण्यतिथि सहित अन्य अवसर पर आने वाले अधिकारी, जनप्रतिनिधि और साहित्यकार ना केवल दिनकर जी के स्मृति चिन्ह से रूबरू होते थे। बल्कि उपस्थित रहने वाले केदारनाथ सिंह अपने पिता के संस्मरण से भी रूबरू कराते थे।

Post a Comment

0 Comments