छेड़खानी और बलात्कार की शिकार महिलाओं से शालीनता से पेश नहीं आती कानपुर पुलिस
अब तक अनेक महिलाएं हो चुकी पुलिस की अभद्र व्यवहार का शिकार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट)
कानपुर | केंटो प्रदेश सरकार ने भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी आशय के आदेश निर्देश क्यों न दे रखे हों लेकिन पुलिस का व्यवहार उनके लिए दुखदाई साबित हो रहा है।
इस कथन की पुष्टि तब हुई जब लड़की के साथ हुई छेड़खानी की घटना में दबंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक महिला कल्याणपुरकी चौकी इंचार्ज से मिली ,जिस पर चौकी इंचार्ज ने उससे कहा कि उसकी लड़की के साथ केवल छेड़खानी ही तो हुई है कोई रेप तो नहीं हुआ |
छेड़खानी की घटना की शिकायत के दौरान दरोगा के इस अभद्र व्यवहार से पीड़ित महिला जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से भी मिली जिस पर उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।
घटना का संबंध कल्याणपुर थाना क्षेत्र से है ,जहां रहने वाली रागिनी नामक एक महिला की कक्षा 6 में पढ़ने वाली बेटी मोहिनी (नाम काल्पनिक ) के साथ पंचर बनाने वाले एक दुकानदार ने छेड़खानी और अश्लील हरकत की । इसी की शिकायत लेकर वह चौकी इंचार्ज के पास गई थी ,जहां कल्याणपुर में तैनात चौकी इंचार्ज ने कहा कि बेटी के साथ केवल छेड़खानी ही तो हुई है कोई रेप तो नहीं हुआ।
इस बीच महिला ने दरोगा का वीडियो भी बनाने की कोशिश की जिस पर उसके मोबाइल को छीनकर भगा दिया गया ,जिसके बाद ही वह जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से मिली, जिस पर उन्होंने घटना की जांच के आदेश कल्याणपुर के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को दिए हैं। कानपुर में यह घटना पहले नहीं है । इसके पहले भी पीड़ित कई महिलाएं इसी तरह से पुलिस के दुर्व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं।
0 Comments