पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ( ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)
गोरखपुर। खोराबार जमुना टोला पर पासी एकता समाज की आवश्यक बैठक हुई। जिसमे समाज को एक जुट करने पर जोर दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि अन्नू पासवान उपस्थित रही । उन्होंने समाज को जागरूक होने की अपील किया ।और समाज के लिए हर समय चलने का वादा किया। सभा का अध्यक्षता श्री कन्हैया लाल रावत द्वारा किया गया । श्री कन्हैया ने उपस्थित सभी लोगो का आभार जताया ।
इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपक पासवान ने भी समाज के लोगों को एक जुट होने के लिये मूल मंत्र दिया।इस दौरान समाज और संगठन के सदस्यों के उपस्तिथि में सर्व सम्मति से श्रीमती तारा देवी को महिला जिलाध्यक्ष गोरखपुर घोषित किया गया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गणेश पासवान के भाषण के उपरांत हुआ। जिसमे उपस्तिथ रहे गणेश पासवान, कन्हैया लाल रावत, दीपक पासवान, चन्द्रेश पासवान, राकेश पासवान, अरुण पासवान, चंदा देवी ,विन्द्रवती, चोहाडी, शारदा देवी, ललिता देवी, शशिकला, राजवती, उषा देवी, पूनम, सीमा, असरफी देवी, कनैला देवी, कुन्ती देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, अश्वनी ,रोहित कुमार, शम्भू पासवान हरी लाल, अशोक पासवान, राजेश पासवान, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments