https://www.purvanchalrajya.com/

बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित मौत बांटते अस्पताल

अवैध रुप से संचालित अस्पताल में मरीजों की भर्ती व गर्भपात,और जहरीले इंजेक्शन देकर हत्या करने वाले झोला छाप डाक्टर पर कार्रवाई की मांग



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखीमपुर (वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी की रिपोर्ट) 

गोलागोकर्णनाथ खीरी। तहसील मितौली के ग्राम बीरमपुर बाजार में बगैर बोर्ड व बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध अस्पताल संचालित है। जिसमें विद्वेषपूर्ण ढंग से जहरीले इंजेक्शन देकर मरीजों की हत्या व मरीजों की भर्ती और नाबालिग,बालिग व महिलाओं का गर्भपात कराने जैसा घिनौना खेल चोरी छिपे जारी है।

     शिकायत कर्ता उमेश कुमार निवासी रजागंज ने उच्च अधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी पुत्री को उपचार के लिए भर्ती कराया था उसको जहरीले इंजेक्शन देकर हत्या करने का प्रयास किया परन्तु भाग्य से वह बच गई। जब झोला छाप डाक्टर अमर सिंह से मुलाकात कर गलत कार्य बंद करने व उसके आचरण और घिनौना कृत्य का विरोध किया तब उसने जानने से मारने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत में कहा है कि  जिम्मेदार अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर बगैर रजिस्ट्रेशन व बगैर प्रशिक्षित/ बगैर डिप्लोमा चिकित्सक के संचालित अस्पताल में भर्ती मरीजों का शोषण उत्पीड़न के साथ चोरी छिपे गर्भपात करने व  विद्वेषपूर्ण ढंग से जहरीले इंजेक्शन देकर हत्या करने का ठेका लेने जैसा घिनौना कृत्य करने वाले झोलाछाप डाक्टर अमर सिंह के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने व अवैध ढंग से संचालित अस्पताल को बंद कराने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments