https://www.purvanchalrajya.com/

होम्योपैथिक डॉक्टर एके सिंह भारत होमियो रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी | राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के  रणथंभौर में सवाई बाग रिसोर्ट में वैलनेस होम्योपैथी द्वारा पांचवी नेशनल होम्योपैथिक सम्मिट का आयोजन किया गया । इस सम्मिट में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम  बंगाल , महाराष्ट्र , केरल , तमिलनाडु ,पंजाब  , मध्य प्रदेश, झारखंड आदि सभी राज्यों से होम्योपैथिक जगत के नामी व विख्यात चिकित्सक शामिल हुए। इस अवसर पर वाराणसी,  उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर ए०के० सिंह को होम्योपैथिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट व  संपूर्ण भाव से कार्य करने के लिए "भारत होमियो रत्न 2023 अवार्ड" से सम्मानित किया गया  । सेंट्रल काउंसिल आफ होम्योपैथी के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह,  डॉक्टर श्रीवत्सन राधा कृष्ण, डॉक्टर जे डी दरयानी,  जैसे होम्योपैथिक के दिग्गजों ने यह अवार्ड दिया। इस अवसर पर मशहूर हास्य कवि व एक्टर एहसान कुरैशी ने लोगों को गुदगुदाया। डॉक्टर ए ०के ० सिंह ने वैलनेस होम्योपैथी सम्मिट के सूत्रधार डॉक्टर संजय सिंह, अनूप, व वैलनेस होम्योपैथी के संपूर्ण टीम  का होम्योपैथी व होमियोपैथिक चिकित्सकों के सम्मान जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments