https://www.purvanchalrajya.com/

युवती को शादी का झांसा देकर 6 वर्ष तक करता रहा दुष्कर्म :पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज (अरुण वर्मा की रिपोर्ट)

महराजगंज/ श्यामदेउरवा । महाराजगंज जनपद के  श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक युवती से युवक ने शादी का झांसा देकर 6 साल तक दुराचार किया और बाद में शादी करने से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने श्यामदेउरवां थाना पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । परेशान होकर में पीड़िता ने एसपी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।

पीड़िता ने अपने दिए तहरीर के माध्यम से बताया कि दिनांक 16.09.2017 को प्रार्थिनी के तीसरे चाचा की शादी थी, उसी में शामिल होने गई थी, जहां अफजल खान से उसकी मुलाकात हुईं और प्रार्थिनी को अपने घर में ले जाकर अपनी भाभी के साथ मिलकर प्रार्थिनी के साथ दुष्कर्म किया व इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। इसके बाद दिल्ली से फोन पर प्रार्थिनी को धमकी दी कि अगर किसी को बताए तो वीडियो नेट पर वायरल कर दुगा।

अफजल जब घर आता है तब प्रार्थिनी को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। जब प्रार्थिनी ने  इस संबंध में अपने घर वालों को बताई, तब युवक के बड़े भाई ने प्रार्थिनी को परतावल स्थित अपने आफिस पर बुलाकर कहा कि हम लोग तुम्हारी शादी अफजल खान से करायेंगे तुम परेशान न हो, उसने तुम्हारी इज्जत ली है तो वहीं तुमसे शादी करेगा। इस बात से प्रार्थिनी के परिवार वाले भी तैयार हो गये और प्रार्थिनी के पिता द्वारा शादी की तैयारी की जाने लगी।

लेकिन 09 अगस्त को अफजल व उसके परिवार के लोग प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिजनों को सूचित कराये कि अब शादी तब होगी जब 5 लाख कैस व बलोनो कार देंगे । इसके बाद प्रार्थिनी द्वारा कहा गया कि हमारे पिता इतना दहेज नही दे पायेंगे तब अफजल के परिवार वालों ने कहे कि न जाने कितनी लड़कियो के साथ अफजल रात बिताया है, तो सब को अपने घर की बहू तो नही बना सकते, तुम अपनी व्यवस्था देख लो। इस बात से प्रार्थिनी अत्यधिक आहत है।

इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ 376, 506 व 120 B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments