https://www.purvanchalrajya.com/

सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज का आयोजन बीरापट्टी इंटर कालेज में होगा: नील रतन पटेल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी | वाराणसी सरदार पटेल युवा जागृति मंच के तत्वाधान में ओम एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के बैनरतले आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज 2023 का आयोजन आगामी 22 अक्टूबर 2023 को इंटर कॉलेज बीरापट्टी में संपन्न होगी उक्त जानकारी सरदार पटेल युवा जागृति मंच के आयोजक सदस्य नील रतन पटेल ने दी |

नील रतन पटेल ने बताया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कक्षा 6 से 12 तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के विद्यार्थियों के लिए इस सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज 2023 का आयोजन किया जा रहा है, उक्त प्रतियोगिता में 90 मिनट के समय में कक्षावार 65+10 रीजनिंग प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रतियोगिता विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा |

Post a Comment

0 Comments