पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ द्वारा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अगुवाई मे दिनांक 07.09.2023 को अभियुक्तगण मौला अली,जुम्मन अली, फरियाद अली व फैज अली पुत्रगण इद्रीश निवासीगण ग्राम लक्ष्मीनगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज के द्वारा धार्मिक भावनाओ को अपमानित करने के आशय से छठ माता के बेदी को क्षति पहुचा कर नुकसान करना तथा मना करने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 128/2023 धारा 295,427,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके विवेचना के क्रम में उ0नि0 गंगाराम यादव चौकी प्रभारी खनुआ मय पुलिस टीम द्वारा 1 घंटे में अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट नौतनवा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।गिरफ्तारी करने वाली की पुलिस टीम में उ0नि0 गंगाराम यादव (चौ0प्र0 खनुआ),हे0का0 अजय कुमार गौड़, हे0का0 जितेन्द्र कुमार गौड़, का0 विकास यादव व का0 रंजीत कुमार शाह मौजूद रहे।
0 Comments