https://www.purvanchalrajya.com/

पूर्व अध्यक्ष विवेक शुक्ला के बेटे अनुभव ने मोहम्मदी नगर का नाम किया रोशन

अनुभव शुक्ला का संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष के पुत्र अनुभव शुक्ला उर्फ हनी का संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में चयन होने पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।मां सुनीता शुक्ला ने बताया उनके बेटे की प्रारंभिक शिक्षा शिशुनिकेतन से हुई थी। हिंदी मीडियम से शिक्षा ग्रहण करने के बाद पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। अनुभव शुक्ला ने कानून में मास्टर की डिग्री हासिल कर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वर्तमान में पोस्टिंग अनुभव शुक्ला की गाजियाबाद में है।अनुभव शुक्ला उर्फ हनी ने बताया इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को देता हूं।इस सफलता पर दर्जा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह,एसडीएम स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास धर दुबे,ज्ञान प्रताप सिंह,इंस्पेक्टर अंबर सिंह व न्यायाधीश से लेकर अधिवक्ताओं समेत सैकड़ों लोगों द्वारा बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments