https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी ने किया भोजपुरवा गांव का निरीक्षण

सुरक्षित जगह शिफ्ट किए गए परिवारों को जल्द राहत सामग्री मुहैया करायें: डीएम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को मनियर विकासखंड के भोजपुरवा गांव के पास सरयू नदी से हो रहे कटान एवं वहां चल रहे कटानरोधी कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कटान की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर बाढखंड के अधिशासी अभियंता और उप जिलाधिकारी को लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाढखंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कटान वाले स्थान पर बंबू क्रेट विधि द्वारा बोरियों में ईंट भरकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है और लगातार कटानरोधी कार्य चल रहा है।बाढ़ विभाग की टीम 24 घंटे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें ताकि  गांव की बस्ती कटान की जद में आने से बच जाएं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि कटान से प्रभावित सात परिवार के लोग दूसरी जगह पर अस्थाई रूप से रह रहे हैं। कटान से प्रभावित लोगों ने जिलाधिकारी से खाद्य राहत सामग्री और सुरक्षित जगह जमीन एवं पक्के मकान की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शाम तक सभी कटान प्रभावित लोगों को शासन स्तर से प्राप्त खाद्य राहत सामाग्री  उपलब्ध करवाएं और खसरा खतौनी देखकर प्रभावित लोगों को जमीन मुहैया कराकर प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्के मकान दिए जाएं।

जिलाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन स्तर से जो भी मदद होगी,वो हम करेंगे। बाकी प्रकृति से कोई नहीं जीत सकता। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता एवं बाढखंड के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments