पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, दुद्धी
दुद्धी | ब्लॉक क्षेत्र के मझौली गांव में मडैला महुआ चौक पर बड़ा देव ठाना स्थापित कर 12 घंटे की सेवा जाप करने के बाद देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले गडमंडला के राजा रघुनाथ शाह एवमं कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी का बलिदान दिवस मनाकर आदिवासियों ने याद किया | दोनों बलिदानियों का शहादत दिवस मनाने से पूर्व 52 गढ़ 57 परगना के आदि प्राकृतिक शक्ति बड़ादेव का आह्वाहन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया | सबसे पहले शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवमं कुपार लिंगो ,सल्ला गगरा बड़ादेव का स्थापना किया गया | बड़ा देव का स्थापना गोंडी रीति रिवाज एवमं प्रमुख धर्माचार्यो द्वारा सम्पन्न किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान झारोकला रामवृक्ष टेकाम ,संयोजक रामसूरत सिंह नेती एवमं संचालन फौजदार सिंह परस्ते जिला ध्यक्ष आदिवासी महासंघ व संरक्षक शारद पनिका ,रामविचार टेकाम ,जीयूत कुमार ,रामशंकर टेकाम ,प्रमुख धर्माचार्य सुखई पोया ,रूप नारायण नेती ,लालबहादुर मरकाम सहित दयानारायण मरकाम सहित काफी संख्या आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहें |
0 Comments