https://www.purvanchalrajya.com/

उप संपादक ठाकुर सोनी ने सिसवा में "पूर्वांचल राज्य समाचार पत्र"के कार्यालय का किया उद्घाटन

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र कार्यालय का उप संपादक ठाकुर सोनी द्वारा किया गया  उद्घाटन 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/सिसवा बाजार। जनपद महाराजगंज के प्रमुख व्यवसायिक नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में "राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र "के कार्यालय का उद्घाटन उप संपादक ठाकुर सोनी द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस बाबत उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के आम जनमानस की समस्या व पीड़ा को शासन तक पहुंचाने का माध्यम "पूर्वांचल राज्य" ने कार्यालय खोलकर सुगम कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि  सामाजिक सरोकार में आज "पूर्वांचल राज्य" जैसे समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि यह समाचार पत्र जनता में जागरूकता का नया जज्बा पैदा किया है।



इस बाबत ब्यूरो चीफ महाराजगंज फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि यहां "पूर्वांचल राज्य" के कार्यालय की स्थापना करना बहुत सराहनीय व क्षेत्र की जनता के लिए सकारात्मक कदम है क्योंकि अब गरीब और असहाय लोग भी  अपनी बात "पूर्वांचल राज्य "के माध्यम से प्रशासन व शासन तक आसानी से बिना किसी डर व दबाव के पहुंचा सकते हैं। आगे जिला संवाददाता अनिल जायसवाल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय खुलने से सिसवा और अधिक विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा क्योंकि हमारा अखबार सच का ही असली चेहरा है। इस बाबत घुघली संवाददाता पल्टू मिश्रा,कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल व सिसवा संवाददाता शत्रुघ्न मिश्र ने  संयुक्त रूप से कहा कि काफी समय से हमारा ध्यान यहां था। जनपद का बड़ा व्यवसायिक केंद्र होने के साथ ही खाद्यान्न की यह बड़ी मंडी है। अभी तक यहां की समस्याओं को उजागर करने में लोगों को जनपद तक जाना होता था लेकिन अब लोग आसानी से यहां इस कार्यालय में ही अपनी समस्यायों व रचनात्मक सुझावों से अवगत करा सकते हैं।


इस गरिमामई अवसर पर स्थानीय पत्रकारों में असलम सिद्दीकी, मनोज जायसवाल सहित कई पत्रकार, सभासद जितेन्द्र वर्मा, संजय पांडेय, गणेश खरवार,प्रिंस सोनी, आर्यन जायसवाल, इस्तियाक अहमद व महमूद अहमद सहित सिसवा कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments