पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट)
कानपुर। भीषण गंदगी के चलते यह महानगर आज का जम्मू के कर का शिकार है यहां एक दिन में 27 मरीज के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसकी वजह से और लोगों को डेंगू का शिकार होने से बचाया जा सके |
कुल मिलाकर शहर में फैली गंदगी के कारण डेंगू लगातार जान लेवा होता जा रहा है । इस बीच डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अब चिकित्सा विभाग में भी हलचल में है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक महानगर में डेंगू के मरीज लगभग रोज ही मिल रहे हैं।
अवगत करा दें कि कल सोमवार को रिकॉर्ड 27 डेंगू मरीज एक दिन में मिले थे। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र शामिल है। इस सरकारी आंकड़े की बात छोड़ दे तो बहुत लोगों का इलाज प्राइवेट में भी चल रहा है।
डेंगू की लगातार बढ़ते कर की वजह भीषण गंदगी ही मानी जा रही है। कई जगहों पर जल भराव होने के कारण उसमें डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जहां-जहां पर डेंगू का लारवा मिलता है। उसे नष्ट भी किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बीच फजलगंज, काकादेव, गोविंद नगर, बर्रा जैसे तमाम इलाकों में जल भराव के कारण डेंगू मच्छर का खतरा बढ़ गया है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है।
कल सोमवार को लगभग डेंगू के 70 लक्षण युक्त मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें से 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें सरसौल, परमट, मसवानपुर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, घाटमपुर समेत अन्य जगहों के मरीज शामिल है।
0 Comments